डॉ० सत्येन्द्र पटेल पुनः बने प्रान्तीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ के निर्विरोध मंडल सचिव

डॉ० सत्येन्द्र पटेल पुनः बने प्रान्तीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ के निर्विरोध मंडल सचिव

झांसी प्रान्तीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उ0प्र0 (राजपत्रित चिकित्साधिकारी संघ) का अधिवेशन लखनऊ स्थित रविन्द्रालय सभागार में सम्पन्न हुआ । जिसमें एक बार फिर ‌डा सत्येन्द्र पटेल को पुनः प्रान्तीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का निर्विरोध मंडल सचिव चुना गया।

जिसके बाद प्रान्तीय संघ गठन / निर्वाचन/मतदान की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी प्रो

माखनलाल , राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज लखनऊ की देखरेख में सम्पन्न हुई।

जिसमें झाँसी मण्डल से डॉ० सत्येन्द्र पटेल (प्रभारी चिकित्साधिकारी) पुनः

निर्विरोध डिवीजनल सेक्रेटरी निर्वाचित हुए। डॉ० सत्येन्द्र पटेल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय झाँसी से 1995

बैच स्नातक हैं तथा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर (एन0आई0ए0 जयपुर) से पंचकर्मा डिप्लोमा सर्टिफिकेट

प्राप्त हैं तथा डॉ० सत्येन्द्र पटेल वर्तमान में प्राक्तन छात्र एसोसिएशन बुन्देलखण्ड राजकीय आयुर्वेदिक

महाविद्यालय एवं चिकित्सालय झॉसी के अध्यक्ष भी हैं। कर्मठ एवं सशक्त पदाधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले डॉ पटेल मूलरूप से झॉसी के निवासी हैं तथा वह निरन्तर विगत् 11 वर्षों से संघ में निर्विरोध पदाधिकारी निर्वाचित होते रहे हैं। उक्त अधिवेशन निर्वाचन में झॉसी मण्डल से समस्त चिकित्साधिकारियों ने लखनऊ जाकर प्रतिभाग किया। जिसमें डॉ० एम0डी0आर्या0 जिला आयुर्वेद अधिकारी जालौन, डॉ0 धीरेन्द्र कुमार बिजौरया

जिला आयुर्वेद अधिकारी ललितपुर तथा, डॉ0 जितेन्द्र अमरया अध्यक्ष जालौन, डॉ0 मनीष सिंह सचिव जनपद-जालौन, डॉ0 जगजीवन राम अध्यक्ष जनपद-झॉसी, एवं डॉ० उमेश उपाध्यक्ष जनपद झॉसी, डॉ0 डी0के0 अध्यक्ष ललितपुर, डॉ0 देवेन्द्र दैलवार सचिव ललितपुर सहित वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ० राकेश कुमार गुप्ता,डॉ0 विवेक राजपूत, डॉ0 अभिलाषा सिंह, डॉ0 अम्बर साहू, डॉ0 प्रखर चौबे, डॉ0 अंकिता अग्रवाल, डॉ0 मीनाक्षी

त्रिपाठी, डॉ0 रामसिंह यादव, डॉ0 गौरव यादव, डॉ0 अमित पुरोहित, डॉ0 आशीष, डॉ0 मनोज केसरी, डॉ०रविन्द्र सिंह, डॉ० श्वेता गुप्ता, डॉ0 मोनिका कटियार, डॉ0 हितेन्द्र आर्या इत्यादि ने अधिवेशन में प्रतिभाग किया।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com