
युवती के भाई कर रहे थे fir को मांग तो गोराघाट थाना प्रभारी ने हड़काया और पुलिस की गाड़ी में जबरदस्ती बिठाकर परिजनों को ले गई अंतिम संस्कार कराने।
मृतक के मायके के परिजनों ने f.i.r. ना होने पर दतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाहर आ रहे थे तब ही नया गांव के पास गोराघाट पुलिस एवं बड़ौनी पुलिस मृतक के भाइयों पर बनाया दबाव और पुलिस अपनी ही गाड़ियों में बिठा कर फरियादियों को लेकर ग्राम उचाड ले गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस जबरदस्ती डेड बॉडी जलवा रही है।
युवती के भाई ने मीडिया के सामने लगाया पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।