फ्रेश वाटर डॉल्फिन दिवस के अवसर पर डॉल्फिन रक्षक गंगा प्रहरी दर्शन निषाद को सम्मानित किया गया !

फ्रेश वाटर डॉल्फिन दिवस  के अवसर पर डॉल्फिन रक्षक गंगा प्रहरी दर्शन निषाद को सम्मानित किया गया !
फ्रेश वाटर डॉल्फिन दिवस के अवसर पर डॉल्फिन रक्षक गंगा प्रहरी दर्शन निषाद को सम्मानित किया गया !
2 min read

फ्रेश वाटर डॉल्फिन दिवस के अवसर पर डॉल्फिन रक्षक गंगा प्रहरी दर्शन निषाद को सम्मानित किया गया !

वाराणसी से नागेश्वर सिंह की खास रिपोर्ट

वन विभाग, जिला गंगा समिति नमामि गंगे चंदौली द्वारा 24 अक्टूबर को फ्रेश वाटर डॉल्फिन दिवस सुप्रसिद्ध घाट बलुआ वन रेंज क्षेत्र चहनिया चंदौली के युवाओं एवं गंगा प्रहरी की सहभागिता के साथ गंगा रन का आयोजन किया गया|

5 किलोमीटर दौड़ के माध्यम से गंगा स्वच्छता और डॉल्फिन संरक्षण का संदेश दिया गया|

गंगा दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त किए हुए प्रतिभागियों को ट्रैक सूट, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|

जलीय जीव संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन के संरक्षण के लिए प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य कर रहे|

गंगा प्रहरी दर्शन निषाद को प्रभागीय वनाधिकारी,चंदौली द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, बतौर नमामि गंगे गंगा प्रहरी का प्रतिनिधित्व करते हुए गंगा प्रहरी दर्शन निषाद ने कहा कि गंगा प्रहरी पांच राज्यों में है, हमारा संपूर्ण कर्तव्य बनता है कि जन-जन को राष्ट्रीय नदी गंगा के स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे हैं और राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन संरक्षण और संवर्धन के लिए गंगा के समस्त घाटों के गंगा ग्रामों में स्वयंसेवी के रूप में डॉल्फिन का संरक्षण हेतु जागरूकता करते हैं ताकि गंगा की जैव विविधता, संरक्षण के साथ-साथ पारिस्थितिकी संतुलन भी बना रहे|

गंगा का प्रदूषण मुक्त होंगे जल शुद्ध मिलेगा और डॉल्फिन से पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा !

यह कार्य प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से हम सब प्रेरित होकर के करते आ रहे हैं|

अब गंगा के सहायक नदियों पर भी स्वच्छता और पारिस्थितिकी संतुलन के लिए कार्य एवं जागरूकता चल रहा है!

हम सब लोगों से अपील भी करते हैं कि अपने प्रकृति की रक्षा और संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि प्रकृति की देवी गंगा हम सबकी अन्न और जल दात्री है गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए अनिल सिंह, गंगाराम निषाद, अखिलेश निषाद, प्रिंस निषाद को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|

जिला वनाधिकारी साहब ने कहा कि हम गंगा प्रहरी के कार्यों की सराहना करते हैं क्योंकि गंगा प्रहरी डॉल्फिन संरक्षण में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं इनका वन विभाग और नमामि गंगे के साथ सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण होता है|

डॉल्फिन का संरक्षण आवश्यक है क्योंकि डॉल्फिन शुद्ध जल की सूचक है|

कार्यक्रम में, एस डी ओ डी एन सिंह ,अनिल सिंह सृजन सामाजिक संस्था, खंड विकास अधिकारी चहनियां ,नायब तहसीलदार आशीष रंजन, रेंजर मुगलसराय ज्ञानेंद्र प्रसाद राय, रेंजर चंद्रप्रभा बृजेश पांडे, रेंजर चहनिया खलीक अहमद, रेंजर राजपथ दारा शंकर यादव, गंगा प्रहरी मनीषा शर्मा गंगा प्रहरी डॉक्टर कमलेश एवं अन्य अधिकारीगण क्षेत्रवासी गंगा सेवक गंगा प्रहरी और युवा उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com