
पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण।
मंगलवार को श्री भार्गव ने बड़ौनी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वह उम्मीदवार से सरल भाषा में बात करें।
अगर उम्मीदवार को किसी चीज में परेशानी आती हैं तो उसे संतुष्टि के साथ समझाएं।
जिला पंचायत सीईओ व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव के मुताबिक आज दतिया में 106 सरपंच व 26 पंच के और सेंवढ़ा में 84 सरपंच व 17 पंच के आवेदन खरीदे गए।
जबकि भांडेर में स्थित निल रही।
इसके अलावा दतिया में 3 व भांडेर में 1 सरपंच का फार्म जमा हुआ।
जिला पंचायत और जनपद सदस्यों की स्थिति भी निल रही।