जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किसान सेवा सहकारी समिति लि., चिरगांव का किया निरीक्षण

किसान सेवा सहकारी समिति लि., चिरगांव का जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण किया
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किसान सेवा सहकारी समिति लि., चिरगांव का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किसान सेवा सहकारी समिति लि., चिरगांव का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान खाद वितरण की स्थिति की जायजा लेने हेतु किसान सेवा सहकारी समिति लि., चिरगांव का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शिवहरी मीणा के साथ निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खाद काफी संख्या में कृषक भीड़ के रूप में समिति पर खाद लेने हेतु आये हैं, उन्हें टोकन तो निर्गत किये जा रहे हैं, परन्तु टोकन व्यवस्था का ठीक प्रकार से अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

उपस्थित कुछ कृषकों द्वारा शिकायत की गई कि कुछ व्यक्तिों द्वारा बगैर पंक्तिबद्ध होकर सीधे खाद प्राप्त की जा रही है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन, सहकारिता को निर्देशित किया गया कि समिति पर आये कृषकों को ठीक तरह से पंक्तिबद्ध कराया जाए एवं उनके टोकन नम्बर के अनुसार ही उन्हें खाद वितरित की जाए।

भविष्य में समिति पर उपरोक्त बेतरतीब/अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com