दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने तहसील कार्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व न्यू कलेक्ट्रेट प्रांगण दतिया में डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कमाण्ड़ एण्ड़ कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ एवं भ्रमण कर जानकारी ली।
इस मौके पर कलेक्टर श्री संजय कुमार ने डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कमाण्ड़ एण्ड़ कंट्रोल सेंटर द्वारा संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कमाण्ड़ एण्ड़ कंट्रोल सेंटर 24 घंटे स्टेट डिजास्टर कमाण्ड़ एण्ड़ कंट्रोल सेंटर भोपाल के साथ एवं वीवीएसआर के साथ सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करेगा। यह सेंटर जिले की सभी तहसीलों, नगरीय निकायों आदि से सीधा जुड़ा रहेगा। जिससे प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के दौरान समन्वय एवं सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिह राठौर, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, कालीचरण कुशवाहा, सीईओ जिला पंचात श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई आदि उपस्थित थे।