
दतिया\ अक्षय तृतीया महापर्व परशुराम जयंती के अवसर पर मां पीतांबरा माई के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष में भक्त गणों ने मंदिर पर पहुंचकर जलाएं दीप इस अवसर पर माननीय गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की पुत्रवधू श्रीमती अंचल मिश्रा जी के साथ बेटी क्लब की महिला पदाधिकारियों ने पीतांबरा मंदिर परिसर में दीप जलाए और दीप उत्सव मनाया हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे इस अवसर पर बेटी क्लब दतिया की अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा रावत उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव सुमन देवी किरण गुप्ता सुनीता गंधी रेनू गंधी सुनीता नाहर मीनाक्षी कटारे क्रांति राय अंजू रावत रश्मि कटारे हमें 4 को सीमा रावत आदि लोग उपस्थित रहे