कमल नौका यात्रा में नगर पंचायत सुजाबाद प्रतिनिधि दर्शन निषाद द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया!

कमल नौका यात्रा में नगर पंचायत सुजाबाद प्रतिनिधि दर्शन निषाद द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया
कमल नौका यात्रा में नगर पंचायत सुजाबाद प्रतिनिधि दर्शन निषाद द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया
2 min read

कमल नौका यात्रा में नगर पंचायत सुजाबाद प्रतिनिधि दर्शन निषाद द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया!

वाराणसी से नागेश्वर सिंह की खास रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का आगमन सुबह बनारस के अस्सी घाट पर निषाद बिरादरी को एक करने के लिए और अपने पाले में करने के लिए कमल नौका यात्रा का प्रारंभ किया गया मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नमामि गंगे और निषाद बिरादरी के तरफ से दर्शन निषाद ने अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया श्री केशव जी ने कहा कि यह डबल इंजन का सरकार मोदी की नहीं है देश के सभी जनमानस की सरकार है और यहां का सांसद वाराणसी की जनता है सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान के साथ-साथ सबका प्रयास भी है 300 प्लस सीटें भी जीतेंगे एक और कमल नौका यात्रा वाराणसी से श्रृंगवेरपुर धाम के लिए भी होना चाहिए इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद जी ने कहा कि योगी जी और मोदी जी के सरकार में निषाद बिरादरी का सम्मान बढ़ा है क्योंकि मां गंगा का आशीर्वाद है जो कि मोदी जी वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री हैं बाबूराम निषाद जी ने कहा कि दुनिया का सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री मोदी जी पर हम सभी को गर्व है पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य कौशलेंद्र ने कहा कि वाराणसी के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण ऐतिहासिक है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मछुआरा प्रकोष्ठ के संयोजक सहसंयोजक एवं निषाद समाज के नाविक बंधु उपस्थित रहे क्षेत्रीय मछुआरा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक वीरेंद्र निषाद, जी ने कहा कि अब निषादों का सम्मान और किला श्रृंगवेरपुर धाम एकदम चमक रहा है संयोजक राकेश बिंद ने सभी को सम्मान पूर्वक संबोधित किया कि यह कार्यक्रम सभी जनमानस का है नौका यात्रा के माध्यम से निषादों की एक पहचान बनेगा कार्यक्रम का संचालन शंकर निषाद ने किया और कहा कि भाजपा सरकार में सभी नाव में सीएनजी गैस का इंजन लग रहा है प्रदूषण कम होगा मछुआरों का आय बढ़ेगा नमामि गंगे गंगा प्रहरी दर्शन निषाद का सम्मान सम्मानित मंचासीन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशलेंद्र सिंह हंसराज विश्वकर्मा बाबूराम निषाद सभी ने कार्य की सराहना की और कहा कि नमामि गंगे में गंगा प्रहरी का कार्य सराहनीय है संगोष्ठी के बाद उपमुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर कमल नौका यात्रा का प्रारंभ अस्सी घाट से राजघाट तक के लिए सभी 101 नावों को हरी झंडी देकर शुभकामनाएं देकर रवाना किया सभी ने जयकारा लगाया ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com