मऊरानीपुर को जिला बनाने की फिर से मांग
मऊरानीपुर को जिला बनाने की फिर से मांग

मऊरानीपुर को जिला बनाने की फिर से मांग

Published on

मऊरानीपुर को जिला बनाने की फिर से मांग

रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा

मऊरानीपुर । मऊरानीपुर को जिला बनाने के लिए एक बार फिर से मांग जोर पकड़ने लगी है। जिला बनाओ समिति के सदस्य हनीफ मलिक ने मुख्यमंत्री के नाम भेजें ज्ञापन में बताया कि मऊरानीपुर की तहसील एशिया की सबसे बड़ी तहसील है यहां से जिला मुख्यालय काफी दूर है जिससे ग्रामीणों का दिन सिर्फ आने जाने में ही निकल जाता है तथा सुदूरवर्ती ग्रामों के लोग तो समय से जिला मुख्यालय से वापस तक नही आ पाते है।

इससे पहले जिला बनाने के लिए गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री के नाम हजारों पोस्टकार्ड भी भेजे जा चुके है उन्होंने कहा कि जब तक मऊरानीपुर जिला नहीं बन जाता तब तक जिला बनाओ समिति की मांग जारी रहेगी। ज्ञापन में दीनदयाल गुप्ता, जयप्रकाश खरे, इमरान मंसूरी, जितेंद्र वर्मा, बीरेंद्र यादव, मानवेंद्र वर्मा, मुन्नीलाल यादव, शीतल महाराज आदि के हस्ताक्षर है।

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com