दीपनारायण सिंह ने सपा प्रमुख की विजय रथयात्रा हेतु जनसभा स्थल का निरीक्षण किया

दीपनारायण सिंह ने सपा प्रमुख की विजय रथयात्रा हेतु जनसभा स्थल का निरीक्षण किया
दीपनारायण सिंह ने सपा प्रमुख की विजय रथयात्रा हेतु जनसभा स्थल का निरीक्षण किया
1 min read

दीपनारायण सिंह ने सपा प्रमुख की विजय रथयात्रा हेतु जनसभा स्थल का निरीक्षण किया

तहसील मोठ क्षेत्र से मनोज कुमार निराला की रिपोर्ट

आपको बता दें समाजवादी पार्टी के प्रमुख तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा के दौरान आगामी 3 नवंबर को, विधानसभा गरौठा के कस्बा मोठ में आने वाले हैं l सपा प्रमुख के आगमन पर मोठ में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा l जिसके लिए आज टीकाराम यादव स्मृति महाविद्यालय के सामने वाले ग्राउंड में जनसभा के लिए विजय यात्रा प्रभारी संजय लाठर ने दीप नारायण सिंह यादव पूर्व विधायक गरौठा के साथ मैदान का जायजा लिया तथा कार्यक्रम के लिए स्थान सुनिश्चित किया l

वही इस अवसर पर विजय यात्रा प्रभारी ने कहा यकीनन एक विशाल जनसभा का आयोजन होने जा रहा है l जिसमें यह जनसभा पुराने रिकॉर्ड तक तोड़ कर रख देगी l

वहीं पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव ने कहा हम चाहते हैं कि कार्यक्रम में समस्त विधानसभा की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो तथा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस धरती को भूल ना पाए l

कहां की सपा सरकार के समय में होने वाले विकास कार्यों को जनता आज तक याद करती है तथा उन्हें अखिलेश यादव से उम्मीद है l

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com