
आज दिनांक 06 मई को डीन दतिया मेडिकल कॉलेज ने , सीएचएमओ डॉ कुरेले, अधीक्षक अर्जुन सिंह और सिबिल सर्जन डॉ के सी राठौड़ और सहायक अधीक्षक डॉ सचिन यादव के साथ मैटरनिटी का औचक दौरा किया ।
इस दौरान महिला वार्डस के आसपास पुरुष अटेंडर्स बहुत ज्यादा संख्या में पाए गए ,जिस पर डीन डॉ उदेनिया ने सिविल सर्जन को सुरक्षा व्यवस्था सुधारने एवं अटेंडर्स के लिए पास के द्वारा प्रवेश देने की व्यवस्था करने को कहा। मैटरनिटी के विभिन्न विभागों के साथ साथ टीकाकरण केंद्र , एएनसी क्लिनिक, लेबर रूम, पोस्ट नेटल वार्ड इत्यादि का भी दौरा किया और विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता यादव को सुविधाएं और बेहतर करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा डीन डॉ उदेनिया ने मैटरनिटी की व्यवस्था भी देखी , इस दौरान स्त्रीरोग विभाग की ओपीड़ी से डॉ निधि अग्रवाल अनुपस्थित मिली , जिसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह को दिए ।