
भांडेर थाना क्षेत्र के लहार रोड तिघरा नाले की घटना38 वर्षीय संजीव वंशकार निवासी तिघराकला का मिला शव।मृतक निर्माणाधीन नाले की पुलिया पर चौकीदारी का काम करता था।गुरुवार की सुबह उसका शव संदिग्ध हालत में नाले के पास पड़ा मिला। परिजनों ने अज्ञात आरोपियों पर लगाया हत्या करने का आरोप।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा एवं मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की।