दतिया: अखिल भारतीय कोली समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनते ही पी एस लोहारिया द्वारा सीता सागर तालाब झलकारी बाई सामुदायिक भवन पर बेठक आयोजित की गई।

दतिया: अखिल भारतीय कोली समाज के  नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनते ही  पी एस लोहारिया द्वारा सीता सागर तालाब झलकारी बाई सामुदायिक भवन पर बेठक आयोजित की गई।

दतिया|अखिल भारतीय कोली/ कोली समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनते ही पी एस लोहारिया द्वारा सीता सागर तालाब झलकारी बाई सामुदायिक भवन पर बेठक आयोजित की गई।

रिपोर्टर: सुनील पटवा

बैठक में सर्वप्रथम नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष हरगोविंद पटवा, समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा दिवंगत आत्माओं के चित्र पर पुष्प अर्जित कर आशीर्वाद लिया उसके बाद समाज के लोगों के द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया|

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री पीएस लोहारिया के द्वारा कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है मैं हमेशा समाज के लिए तन मन धन पूरी निष्ठा विधि अनुकूल तत्पर रहूंगा अभी तक जो भी कार्य हुए हैं उसमें सभी का सहयोग रहा है और मैं आशा करता हूं मेरे साथ भी सभी मिलकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे|

सभी से परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर समाज के ,बंसीलाल शाक्य, पातीराम पटवा, सोनू पटवा, मनोज कुमार वर्मा, कामता प्रसाद, दिनेश सुत्रकार, राजेंद्र पटवा ,राकेश सूत्र कार, ठाकुरदास पटवा ,विनोद धूपर, अरविंद , दीपेंद्र ,महिपाल गिरवर, हरगोविंद शाक्य, बाबूलाल, भगवानदास बर्मा, मनोज निमगानी, चरणदास ,शोभाराम पटवा जयराम पटवा ,बादाम सिंह पटवा चंदन सिंह पटवा, मोहन पटवा, लाखन सिंह शाक्य, कल्याण सिंह पटवा मुरलीधर, रामचंद्र कोरी उपस्थित रहे नवनीत जिलाध्यक्ष के द्वारा बनी हुई कारकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी बनाने की घोषणा की|

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com