दतिया।दतिया नगरपालिका अजब है, आग बुझाने ऐसी फायर ब्रिगेड, जिसमें पानी था लेकिन सड़क पर फैल रहा,यह तस्वीर झांसी चुंगी की है। जहां खड़ी फायर ब्रिगेड में पानी तो है लेकिन पानी तो बर्बाद हो रहा है।अगर आपके आसपास कहीं आगजनी की घटना होती है और आप फायर ब्रिगेड के लिए कॉल करते हैं तो वह समय पर नहीं पहुंचेगी। आपके कॉल करने के बाद पहले फायर ब्रिगेड में पानी भरा जाएगा, इसके बाद ही वह आग बुझाने के लिए रवाना होगी। जी हां जिला मुख्यालय पर झांसी चुंगी पर खड़ी फायर ब्रिगेड आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए एक फायर ब्रिगेड हैं, लेकिन वर्तमान में ही कंडम स्थिति में हैं।
राह चलते कब और कहां खराब हो जाएं, कोई भरोसा नहीं। नगर पालिका इनका मेंटेनेंस तो कराती है लेकिन मेंटेनेंस ठीक से न होने के कारण फायर ब्रिगेड गाड़ी से सड़क पर फैल रहा पानी बर्बाद हो रहा है। जब फायर ब्रिगेड मेंटेनेंस लेकर नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे ने बताया कि में मेंटेनेंस तो ठीक है लेकिन कहीं ना कहीं कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है मैं दिखाता हूं।