तीन दिवसीय दतिया महोत्सव का होगा आयोजन दतिया 5, 6 और 7 नवंबर

तीन दिवसीय दतिया महोत्सव का होगा आयोजन दतिया 5, 6 और 7 नवंबर
तीन दिवसीय दतिया महोत्सव का होगा आयोजन दतिया 5, 6 और 7 नवंबर
तीन दिवसीय दतिया महोत्सव का होगा आयोजन दतिया 5, 6 और 7 नवंबर
तीन दिवसीय दतिया महोत्सव का होगा आयोजन दतिया 5, 6 और 7 नवंबर

तीन दिवसीय दतिया महोत्सव का होगा आयोजन दतिया 5, 6 और 7 नवंबर को स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर दतिया महोत्सव का आयोजन होगा यह आयोजन दतिया के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा कराया जाता है जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं पूर्व में इस महोत्सव के तहत राजू श्रीवास्तव मीका सिंह भारती सिंह श्रेया घोषाल कैलाश खेर हेमा मालिनी जैसी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियां अपने शानदार प्रस्तुतियों से दतिया की जनता को मंत्रमुग्ध कर चुकी है कोरोना एवं लॉकडाउन के चलते 2 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजन हो चुका है लेकिन माननीय मंत्री जी नरोत्तम मिश्रा जी के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम पुनः संभव हो सका है इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 5 नवंबर को कवि कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुति देंगे 6 नवंबर को सिंगर जुबिन नौटियाल अपनी प्रस्तुति देंगे एवं 7 नवंबर को मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुतियां देंगे

कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड दतिया पर शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com