दतिया: 2000 का ईनामी फरारी बदमाश व उसका साथी, एक देशी कट्टा व तीन जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार

दतिया: 2000 का ईनामी फरारी बदमाश व उसका साथी, एक देशी कट्टा व तीन जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार
दतिया: 2000 का ईनामी फरारी बदमाश व उसका साथी, एक देशी कट्टा व तीन जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार
2 min read

2000 का ईनामी फरारी बदमाश व उसका साथी ,एक देशी कट्टा व तीन जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार

रिपोर्टर: सुनील पटवा

दतिया | दिनाँक 04-11-18 को आर्यन शर्मा निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आशु परिहार निवासी होलीपुरा ने जब वह घर के बहार बैठा था, शराब पीने के लिऐ पैसे मांगे जब उसने पैसे नही दिये तो लात घुसो से मारपीट की व गंदी गंदी गालियां दी जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 457 /18 धारा 323, 294 ,506,327 ताहि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया लेकिन उक्त दिनांक से ही आरोपी फरार था आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित किया गया था ।

दिनांक 20-10-21 को रात्रि के समय मुखबिर सूचना पर मंगल ढाबा के पीछे रेलवे लाइन की तरफ से 2000 के ईनामी बदमाश

1-आंसू उर्फ वेदपाल सिंह परिहार पुत्र उदल सिंह परिहार उम्र 21 साल निवासी आलमपुर जिला भिंड हाल निवास गोटिया हनुमान मंदिर के पास परिहार गली दतिया तथा उसके साथी

2 ---राजेश उर्फ छोटू परिहार पुत्र शिवचरण परिहार उम्र 31 साल निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पास शिव पार्वती कॉलेज दतिया को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का कट्टा 03 जिंदा राउंड बरामद किए गए आरोपियों के विरुद्ध 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 519 / 21 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

आपराधिक रिकॉर्ड

आशु परिहार के विरुद्ध थाना कोतवाली में 9 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध में जिसमें लड़ाई झगड़े मारपीट करने अवैध हथियार रखने हवाई फायर करने जैसे अपराध दर्ज है ।

आरोपी राजेश कुशवाहा के विरुद्ध अवैध हथियार रखने ,जुआ खेलने ,शराब तस्करी करने के 03 अपराध थाना कोतवाली में पंजीबद्ध है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा,प्रधान आरक्षक शिव गोविंद, शिव कुमार चतुर्वेदी, विनोद तिवारी, आरक्षक रविंद्र सिंह ,आरक्षक गजेंद्र ,राघवेंद्र साहू,शिल्पा भिलवारे,की मुख्य भूमिका रही ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com