दतिया: उचित मूल्य की दुकानों से इस माह प्रति सदस्य मिलेगा 10 किलो खाद्यान

दतिया: उचित मूल्य की दुकानों से इस माह प्रति सदस्य मिलेगा 10 किलो खाद्यान
दतिया: उचित मूल्य की दुकानों से इस माह प्रति सदस्य मिलेगा 10 किलो खाद्यान

दतिया: उचित मूल्य की दुकानों से इस माह प्रति सदस्य मिलेगा 10 किलो खाद्यान

वैभव खरे की खास रिपोर्ट

दतिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् उचित मूल्य की दुकान से उपभोक्ताआंे को नवम्बर माह 2021 में प्रति सदस्य पांच किलो खाद्यान निःशुल्क एवं पंाच किलो खाद्यान प्रति सदस्य सहशुल्क इस प्रकार कुल 10 किलोग्राम खाद्यान प्रति सदस्य प्राप्त कर सकेंगे।

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने इस संबंध में जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानों के दुकानदारों को शासन निर्देशों का पालन करते हुए निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित पात्रता अनुसार उपभोक्ताओं को खाद्यान का वितरण करें।

उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि खाद्यान वितरण में किसी प्रकार की परेशानी आने पर सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जिसमें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दतिया श्री राजेश जाटव के मो.नं. 6261732953, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सेवढ़ा श्रीमती दीपाली सिंह मो.नं. 8770058148, सहायक आपूर्ति अधिकारी भाण्ड़ेर श्री पीएन कोरी मो.न. 9425879653 पर सूचना कर सकते है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com