चाय नाश्ते की गुमटी में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, हजारों रुपए का नुक्सान

सिलेंडर से लीक होने से अचानक आग लग गई
चाय नाश्ते की गुमटी में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, हजारों रुपए का नुक्सान
चाय नाश्ते की गुमटी में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, हजारों रुपए का नुक्सान
1 min read

दतिया /चाय नाश्ते की गुमटी में गैस सिलेंडर लीक होने के अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख भगदड़ देख आसपास के लोग वहां पहुंचे और पानी डालकर बुछाई आग। घटना न्यायालय के सामने स्थित कल्लू कुशवाहा कि चाय नाश्ते की गुमटी में लगी आग से हजारों रुपए का सामान जल कर हुआ खाक,जानकारी के मुताबिक दतिया न्यायालय के सामने दोपहर लगभग 2 बजे कल्लू कुशवाहा की चाय गुमटी में अचानक गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगी आग। किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी।

सिलेंडर से लीक होने से अचानक आग लग गई। आग भड़कता देख लोग मौके से भाग खड़े हुए। आसपास खड़े लोग दौड़कर वहां पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लगातार सिलेंडर से गैस निकलने के कारण आग बुझ नहीं रही थी, पास में लगी पानी की बोरिंग से आग पर काबू पा लिया गया है। वही आग की लपटों में चाय की गुमटी में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। वही कल्लू कुशवाहा ने बताया कि चाय नाश्ता बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। प्रशासन से लगाई मदद की गुहार।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com