ग़ौशाला में गाय मरणासन हालात में मिली

ग़ौशाला में गाय मरणासन हालात में मिली
ग़ौशाला में गाय मरणासन हालात में मिली
1 min read

ग़ौशाला में गाय मरणासन हालात में मिली

रिपोर्टर: राहुल सिंह (बरुआसागर)

बड़ागाँव - प्रदीप जैन आदित्य जी पूर्व केंद्रीय मंत्री जी क़े नेतृत्व में आज नगर पंचायत बड़ागाँव में तकियापुरा स्थित गौशाला का औचक निरक्षण भी किया जिसने ४ गाय मरणाशन अवस्था में मिली, जिसको लेकर अधिशासी अधिकारी से बातचीत क़र गायों को तत्काल में सुविधा दिलाई गई और प्रदेश सरकार के लिए बुद्धिशुद्धि क़े लिए हवन भी किया गया ! जिसने प्रदेश सचिव अमर सिंह जी ने गाय क़े ऐसी हालात के लिए योगी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया और जिलाअध्यक्ष ने कहा की अगर ३ दिन मे गाय को सुरक्षा प्रदान नही की गई तो कोंग्रेस एक बड़ा जन आंदोलन करेंगी !

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बबीना क़े सम्भावित प्रत्याशी चंद्रशेखर तिवारी पूर्व जिलाअध्यक्ष, योगेन्द्र सिंह पारीक्षा ज़िला उपाध्यक्ष, बलवान यादव भोजला पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रेमनारायण द्विवेदी, मनीष दुबे पार्षद, गौरव झारखड़िया, प्रदुम ठाकुर, राजकुमार,कृष्णा सिंह, हरिशंकर, प्रकाश चैरमेन, सन्तोष मुखिया आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे !

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com