दतिया। दतिया के युवा पत्रकार अंकित जैन का निधन हृदयाघात के कारण रविवार को हो गया था उनकी दुखद निधन से पत्रकार जगत में शोक है आज रेज परिसर में समस्त पत्रकारों ने एकजुट होकर शोक सभा का आयोजन किया और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार किये। उनका निधन पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति बताया है इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ अशोक दांतरे, मनोज गोस्वामी, संतोष तिवारी, बलदेव राज बल्लू, राकेश गोस्वामी, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अनवर खान, हनीफ खान, राम प्रकाश शर्मा, रमाकांत मिश्रा, मनोहर कुशवाहा, प्रदीप गोयल, राधा बल्लभ मिश्रा, जितेंद्र गोस्वामी, नवल यादव, राजेंद्र पटवा, पंकज श्रीवास्तव, संगम कुशवाहा, पंकज मोर, नयन गोस्वामी, राजेंद्र गुप्ता, रोहित सेन आदि पत्रकारगण मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने व परिवार को इस दुख की घड़ी में दुःख सहन करने की शक्ति की ईश्वर से प्रार्थना की है।