निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ डेढ़ वर्ष के अंदर पूर्ण करें - डॉ. मिश्र

गृह मंत्री ने पुर्नघन्तकरं योजना के तहत् बग्गी खाने में संचालित निर्माण एवं विकास कार्यो का किया अवलोकन
निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ डेढ़ वर्ष के अंदर पूर्ण करें - डॉ. मिश्र
निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ डेढ़ वर्ष के अंदर पूर्ण करें - डॉ. मिश्र
1 min read

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को किला चौक बग्गीखाना में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत् 69 करोड़ की लागत के संचालित निर्माण एवं विकास कार्यो का निरीक्षण किया।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गृह निर्माण अंधोसंरचना मंडल के अधिकारीगण एवं ठेकेदार आदि उपस्थि रहे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार को निर्देश दिए कि कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ डेढ़ वर्ष के अंदर पूर्ण कर लिया जाए।

उन्होंने सिटी अस्पताल की भूमि पर ग्राउण्ड़ फ्लोर एवं फर्स्ट फ्लोर पर दुकानें निर्माण की भी कार्यवाही त्वरित शुरू करें। गृह मंत्री ने किला चौक के मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य, सिटी अस्पताल से ठंड़ी सड़क तक सड़क के सौन्दर्यीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की।

उल्लेखनीय है किपुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत् 69 करोड़ की लागत के 13 विकास एवं निर्माण कार्य किए जायेंगे। जिसमें 44 करोड़ के कार्य शहर के अंदर होंगे 14 करोड़ की लागत के अधिकारी एवं कर्मचारियों के आवास भवन, साढ़े 6 करोड़ की लागत का बस स्टैण्ड़, दो करोड़ की लागत का सर्किट हाउस, 6 करोड़ की लागत का इनडोर स्टेड़ियम, तथा पुलिस विभाग की भूमि पर 15 से 20 करोड़ की लागत के आवास एवं पुलिस विभाग के कार्यालय भवनों का निर्माण कार्य किया जायेगा।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं हाऊसिंग बोर्ड के सहायक यंत्री राजेन्द्र तिवारी , निर्माण एजेंसी के नवीन राय, उपयंत्री विजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com