दतिया। कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार जनशिक्षक बसई द्वारा शा.प्रा.वि. सीतापुर (बसई), का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें वीर सिंह लोधी प्राथमिक शिक्षक 11 अक्टूर से लगातार अनुपस्थित पाए गए। इनके द्वारा शैक्षणिक कार्यो में भी रूचि नहीं ली जा रही थी। श्री हरिसेवक शाक्यवार शा.प्रा.वि. गुदरया विगत 20 दिन से विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए जिसका प्रतिवेदन जनशिक्षक वरधुंवा द्वारा दिया गया।
श्रीमती रेखा बारोलिया शा.मा.वि. गरेरा विद्यालय में लगातार अनुपस्थित पायी जा रही थी। जिसका प्रतिवेदन जनशिक्षक जौहरिया द्वारा बीआरसीसी दतिया को प्रस्तुत किया गया। उक्त शिक्षकों की लगातार प्राप्त शिकायतों के आधार पर बीआरसीसी दतिया श्री राजेश शुक्ला द्वारा लिखिल प्रतिवेदन जिला शिक्षा केन्द्र दतिया के डीपीसी श्री राजेश पैंकरा को प्रस्तुत किया। डीपीसी द्वारा उक्त प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कुमार द्वारा लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपरोक्त तीनों शिक्षकों को श्री वीर सिंह लोधरी, श्री हरीसेवक शाक्यवार एवं श्रीमती रेखा बारोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।