मेरा बच्चा अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार प्रधानमंत्री एक्सीलेंस आवर्ड से होंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री दतिया कलेक्टर को करेंगे सम्मानित
मेरा बच्चा अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार प्रधानमंत्री एक्सीलेंस आवर्ड से होंगे सम्मानित,
मेरा बच्चा अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार प्रधानमंत्री एक्सीलेंस आवर्ड से होंगे सम्मानित,

मेरा बच्चा अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार प्रधानमंत्री एक्सीलेंस आवर्ड से होंगे सम्मानित

दतिया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वस्थ सुपोषित बुनियादी करने का निर्माण के लिए मध्यप्रदेश पोषण अभियान संचालित किया गया है। पोषण अभियान के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में दतिया जिले में कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में अभिनव पहल के तहत जनभागीदारी के माध्यम मेरा बच्चा अभियान चलाया गया।

पोषण अभियान का उद्देश्य बच्चों का वजन ठिगनापन एवं शारीरिक अपक्षय की परेशानी को दूर करना एवं महिलाओं में खून की कमी का उपचार करना है। कलेक्टर संजय कुमार निर्देशन में अरविन्द उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण को दूर करने हेतु आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रति मंगलवार दिवस का आयोजन किया गया।

पोषण वाटिका लगा कर उत्पादित सब्जीयों को कुपोषित के परिवार को प्रदान किया गया एवं समुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए पोषण मटका थीम के तहत समुदाय द्वारा कुपोषित बच्चों परिवार के लिए खादयान सहयोग प्राप्त किए जाने हेतु निरन्तर प्रेरित किया गया।

कलेक्टर द्वारा प्रराभ कि गई अनिभव पहल मेरा बच्चा अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी के माध्यम से जिले में N.F.H.-4 एवं N.F.H.S-5 के वर्ष 2021तुलनात्मक आंकड़ों के आधार पर अति कम वजन के बच्चों में 17.5 प्रतिशत तक ठिगनेपन में 12.1 प्रतिशत एवं नवजात शिशु स्तनपान में 24.4 प्रतिशत का सुधार प्राप्त किया गया।

कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जिले में प्रारंभ की गई अभिनव पहल मेरा बच्चा अभियान के तहत जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने की कैटेगरी में दतिया जिले को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड 2021हेतु चयनित किया गया है।यह आवर्ड महिला बाल विकास के पोषण अभियान हेतु दतिया कलेक्टर संजय कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को मोदी विज्ञान भवन नई दिल्ली में दिया जाएगा।

[8:17 pm, 20/04/2022] लीगल सर्विस अथॉरिटी जिला न्यायालय दतिया:

👉रोजगार मेले का आयोजन आज

====================

👉दतिया / जिला रोजगार अधिकारी दतिया से

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com