
दतिया , / कोरोना से बचाव हेतु 12 से 14 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं को आज से निःशुल्क कोविड-19 का टीका लगाये जाने का अभियान शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ कलेक्टर संजय कुमार ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय हाथीखाना दतिया में माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्पण कर किया। इस दौरान कलेक्टर की उपस्थिति में टीकाकरण दल के सदस्यों द्वारा संस्था की कक्षा 7वीं की छात्रा कु. हर्षिता शर्मा, कक्षा 8वीं की छात्रा कु. त्योति कुशवाहा सहित अन्य छात्राओं को भी वैक्सीन लगाई गई।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यूएन मिश्रा जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा राजेश पैंकरा, संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक पुरूषोत्तम मिश्रा सहित संस्था के शिक्षकगण, टीकाकरण दल के सदस्य तथा छात्रायें उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री कुमार ने छात्राओं से टीकाकरण के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव का एक ही साधन है वह टीकाकरण है। अतः सभी छात्रायें टीकाकरण अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व बड़ी उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसका शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं हुआ। उन्होंने शिक्षकों को भी निर्देश दिए कि संस्था की 12 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की कोई भी छात्रा वैक्सीन लगवाने से वंचित न रहेइस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले ने बताया कि जिले में आज से शुरू हुए 12 से 14 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क कोविड वैक्सीन के तहत् 32 हजार 981 बालक एवं बालिकाओं को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में 130 टीकाकरण केन्द्र एवं 130 दल गठित किए गए