
दतिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को जिले में भी सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की और संकल्प लिया।कलेक्टर संजय कुमार ने शुक्रवार को सुबह न्यू कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए अधिकारी एंव कर्मचारियों को सुशासन दिवस पर शपथ दिलाई। इस दौरान शासकीय सेवकों ने संकल्प लेते हुए कहा कि अपनी सेवा के दौरान शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन कल्याण पर केन्द्रित तथा जबावदेही बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कलेक्टर ने शुरू में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया।