
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद व शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक, विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, अनिल उदेनिया रोजगार कार्यालय रहे। अध्यक्षता मनोज श्रीवास्तव प्रभारी प्राचार्य आईटीआई ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिन शर्मा TO ने किया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री शेजवार ने राष्ट्र में औद्योगिक क्रांति के साथ-साथ स्वच्छता क्रांति का आना हम सबको स्वस्थ्यता प्रदान करेगा। विशिष्ट अतिथि श्री लिटौरिया ने जन अभियान परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी। पीएलव्ही रामजीशरण राय ने स्वच्छता संदेश देते हुए अपने जीवन के कुछ काल को समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने की बात कही। श्री उदेनिया ने रोजगार कार्यालय के बारे में जानकारी दी।
अध्यक्षता करते हुए श्री मनोज श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं से स्वच्छता अभियान में सहयोगी बनने की अपील की साथ ही जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया। अंत में समस्त अतिथियों ने सामूहिक की स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज मुखरैया, सतीश सोनी, विनय गुप्ता, ऋषि रावत, श्रीमती शिल्पा चंदेल, बृजमोहन धाकड़, अखिलेश व रज्जन धौलपुरिया स्वच्छता प्रभारी उपस्थित रहे। आभार व्यक्त विनय गुप्ता ने किया। उक्त जानकारी मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने दी।