तुरंत चेक करें लें, कहीं आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं! 

तुरंत चेक करें लें, कहीं आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं! 
तुरंत चेक करें लें, कहीं आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं! 

तुरंत चेक करें लें, कहीं आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं! 

Ashish Urmaliya || The CEO Magazine

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने, अपनी 2019 की एनुअल रिपोर्ट में बताया है कि आज बाजार में सबसे ज्यादा 500 रूपए के नकली नोट चलन में हैं। वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, इस साल 2000 रूपए के जाली नोटों में 21.9 फीसदी की बी बढ़ोत्तरी हुई है। 500 रूपए के नोटों की बात की जाए तो इनकी जालसाजी में पिछले साल की तुलना में 121 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसी के चलते आरबीआई ने चेतावनी जारी की है कि आपको जब भी 500 रूपए का नोट मिले उसकी ठीक से जाँच ज़रूर कर लें, क्योंकि वह नकली भी हो सकता है।

आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं-  

– रिपोर्ट में बताया गया है, कि 100 रूपए के नोटों की जालसाजी में 7.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। वहीं अगस्त 2017 में लांच हुए 200 रूपए के नोटों के अब तक कुल 12,728 जाली नोट पकडे जा चुके हैं। बताते चलें, एक साल पहले तक यह संख्या 79 थी।

– इसके साथ ही 10 रूपए के नोटों की जालसाजी में 20.2 फीसदी, 20 रूपए के नोटों में 87.2 फीसदी की और 50 रूपए के नोटों में 57.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

– आरबीआई के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 में जिन नकली भारतीय नोटों (FICN's) की पहचान की गई है, उनमें से 5.6 फीसदी आरबीआई द्वारा और 94.4 फीसदी अन्य भारतीय बैंकों द्वारा की गई है।

– 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के बीच नोटों की छपाई में करीब 48.11 अरब रूपए खर्च किये जा चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष इसमें 49.12 अरब रूपए खर्च किये गए थे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com