बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के NCC कैडेटों ने दी वीर शहीदों को भाव पूर्ण श्रृद्धांजलि

बी. यू, के एन सी  सी कैडेटों ने दी वीर शहीदों को भाव पूर्ण श्रृद्धांजलि
बी. यू, के एन सी सी कैडेटों ने दी वीर शहीदों को भाव पूर्ण श्रृद्धांजलि

बी. यू, के एन सी सी कैडेटों ने दी वीर शहीदों को भाव पूर्ण श्रृद्धांजलि

रिपोर्टर: राहुल सिंह (बरुआसागर)

झांसी।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद, विश्विद्यालय के वित्त अधिकारी एवं 56 यूपी बटालियन के सूबेदार मेजर जयप्रकाश द्वारा वीर शहीदों को पुष्प अर्पित किए गए एवं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीनियर अंडर ऑफीसर अंजुल सिंह यादव ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत मेरे आदर्श रहे हैं वो युगों तक हम सभी के लिए प्रेरणा श्रोत रहेंगे। हवाई हमले में हमने जो अपने 12 वीर खोए हैं वो हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।आदरणीय कुल सचिव जी ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत जी का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वित्त अधिकारी जी ने कहा कि हमने हवाई दुर्घटना में 12 जवान नहीं बल्कि 12 सितारे खोए हैं जो हमारे पूरे भारत को प्रकाशमान करते थे।एस.एम. जय प्रकाश ने कहा कि सीडीएस साब के अंदर एक अदम्य साहस था उनका व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली था उनका जाना हम जवानों के लिए बहुत दुखद है।

डॉ. मुन्ना तिवारी ने कहा कि वो हम सब के लिए एक प्रेरणा श्रोत थे उनके नेतृत्व में हमारे देश ने कई युद्ध जीते है।विश्विद्यालय के एनसीसी कैडेट अंडर ऑफीसर कामद दीक्षित ने कहा सीडीएस विपिन रावत हमारे आदर्श थे वो हम सभी के लिए एक सूर्य के समान थे जिनके संरक्षण में तीनों भारतीय सेना और हम सभी एनसीसी कैडेट फलते फूलते थे। हेमंत चंद्रा ने कहा कि वो तीनों सेनाओं के समन्वयक थे। देश के लिए उनका योगदान सभी एनसीसी कैडेट के लिए हमेशा प्रेरणा दायी रहेगा। इसके बाद विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया । इस अवसर पर 56 यूपी बटालियन के सूबेदार भागीरथ साहब ,बीएचएम जसपाल साहब , डॉ विनीत सर , संजीव पाठक , डॉ. संजय निमोरिया, डॉ ऋषि सक्सेना, बिपिन बिहारी कॉलेज के एन सी सी अधिकारी विजय यादव, सार्जेंट आशुतोष यादव, दीपांशु ,प्रिंस,सार्जेंट सुमित , सार्जेंट अभिषेक सिंह, अंकित मिश्रा, गोपाल यादव, उत्कर्ष,गौरव , नितिन, वैभव , शीलेंद्र आदि मौजूद रहे।झांसी।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद, विश्विद्यालय के वित्त अधिकारी एवं 56 यूपी बटालियन के सूबेदार मेजर जयप्रकाश द्वारा वीर शहीदों को पुष्प अर्पित किए गए एवं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीनियर अंडर ऑफीसर अंजुल सिंह यादव ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत मेरे आदर्श रहे हैं वो युगों तक हम सभी के लिए प्रेरणा श्रोत रहेंगे। हवाई हमले में हमने जो अपने 12 वीर खोए हैं वो हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।आदरणीय कुल सचिव जी ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत जी का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वित्त अधिकारी जी ने कहा कि हमने हवाई दुर्घटना में 12 जवान नहीं बल्कि 12 सितारे खोए हैं जो हमारे पूरे भारत को प्रकाशमान करते थे।एस.एम. जय प्रकाश ने कहा कि सीडीएस साब के अंदर एक अदम्य साहस था उनका व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली था उनका जाना हम जवानों के लिए बहुत दुखद है। डॉ. मुन्ना तिवारी ने कहा कि वो हम सब के लिए एक प्रेरणा श्रोत थे उनके नेतृत्व में हमारे देश ने कई युद्ध जीते है।विश्विद्यालय के एनसीसी कैडेट अंडर ऑफीसर कामद दीक्षित ने कहा सीडीएस विपिन रावत हमारे आदर्श थे वो हम सभी के लिए एक सूर्य के समान थे जिनके संरक्षण में तीनों भारतीय सेना और हम सभी एनसीसी कैडेट फलते फूलते थे। हेमंत चंद्रा ने कहा कि वो तीनों सेनाओं के समन्वयक थे। देश के लिए उनका योगदान सभी एनसीसी कैडेट के लिए हमेशा प्रेरणा दायी रहेगा। इसके बाद विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया । इस अवसर पर 56 यूपी बटालियन के सूबेदार भागीरथ साहब ,बीएचएम जसपाल साहब , डॉ विनीत सर , संजीव पाठक , डॉ. संजय निमोरिया, डॉ ऋषि सक्सेना, बिपिन बिहारी कॉलेज के एन सी सी अधिकारी विजय यादव, सार्जेंट आशुतोष यादव, दीपांशु ,प्रिंस,सार्जेंट सुमित , सार्जेंट अभिषेक सिंह, अंकित मिश्रा, गोपाल यादव, उत्कर्ष,गौरव , नितिन, वैभव , शीलेंद्र आदि मौजूद रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com