मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता

प्रतियोगिता मैं जालौन के करन सिंह ने मारी बाजी
मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता
मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता

रिपोर्टर पंकज रावत

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता। जिला एथलेटिक्स संघ एवं ग्रामीण खेलकूद एवं युवा फेडरेशन के तत्वाधान में 3000 मीटर की दौड़ ओपन वर्ग के बीच भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज बालाजी रोड पर संपन्न हुई जिसमें युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक डॉ. संदीप सरावगी मंच पर बैठे सभी सम्मानित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।व प्रतिभागियों को सम्मानित किया। वही मैराथन दौड़ में विजई हुए प्रथम विजेता को 11000 का पुरस्कार द्वितीय विजेता को 7500 का पुरस्कार तृतीय विजेता को 5000 का पुरस्कार एवं 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। एवं सभी प्रतिभागियों में हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आप जो कार्य कर रहे हैं वह आने वाली पीढ़ी के लिए एक अच्छी पहल होगी और ऐसी प्रतिभागियों के लिए हर संभव मदद के लिए निस्वार्थ भाव से खड़ा हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राधेश्याम जी,श्री पवन सरावगी, आनंद कुमार शिवहरे,अवध किशोर जी, मनोज श्रीवास्तव शशांक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।प्रथम विजेता करन परिहार जालौन द्वितीय वर्ष का पुष्पेंद्र यादव मडौरा झांसी, तृतीय विजेता हरीनिवास दुबे डाबरौनकला एवं 10 प्रतिभागियों को 1000 रुपए की धनराशि से प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com