BSP का तो क्लियर है, यूपी में अकेले ही लड़ेगी चुनाव, पंजाब का स्पष्ट नहीं

बसपा (Bahujan Samajwadi Party) सुप्रीमो मायावती ने उन खबरों का खंडन कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि वे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करेंगी।
BSP का तो क्लियर है, यूपी में अकेले ही लड़ेगी चुनाव, पंजाब का स्पष्ट नहीं

बसपा (Bahujan Samajwadi Party) सुप्रीमो मायावती ने उन खबरों का खंडन कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि वे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करेंगी। कुछ ट्वीट करके उन्होंने इन ख़बरों को सिरे से नकार दिया है। अपने ट्वीट में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (BSP National President Mayawati Ji) ने कहा है कि 'ये सभी खबरें तथ्यहीन और भ्रामक हैं। इन ख़बरों रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।'

यूपी के चुनावी दंगल में अकेले उतरेगी 'बसपा'

बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में एक खबर ने जोर पकड़ रखा था कि 'आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती एआईएमआईएम (All India Majlis‑e‑Ittehadul Muslimeen) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगी। इन्हीं ख़बरों को मद्देनजर रखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने धड़ाधड़ दो-तीन ट्वीट कर दिए और इस तरह की सभी ख़बरों का पूरी तरह से खंडन कर दिया।

उन्होंने एक ट्वीट किया जिसके चार हिस्से थे। पहले हिस्से में उन्होंने क्या कहा वो आपको ऊपर दिख रहा है। इसके बाद उन्होंने अगले हिस्से में कहा ' बहुजन समाजवादी पार्टी यह साफ तौर पर कह रही है कि अगले साल जो यूपी और उत्तराखंड में चुनाव होंगे, उनमें पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी मतलब चुनाव अकेले ही लड़ेगी। लेकिन हां, पंजाब को लेकर पार्टी अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकती कि वहां गठबंधन किया जायेगा या नहीं।

2. वैसे इस संबंध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी। 2/2

BSP मीडिया सेल के राष्ट्रीय समन्वयक (National Co-Ordinator) बने सतीश मिश्र

बसपा सुप्रीमो के मुताबिक उनकी पार्टी को लेकर बहुत ही ज्यादा भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। इसको लेकर उन्होंने तीसरा ट्वीट कर कहा कि 'बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने अपने चौथे ट्वीट के ज़रिए मीडिया से अपील की है कि 'सभी मीडिया संस्थान बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के संबंध में किसी भी किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, छापने व दिखाने से पहले श्री एस.सी. मिश्र से उस संबंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com