ग्राम पंचायत अमावली में चुनाव का बहिष्कार

ग्रामीण बोले - बिजली, सड़क नहीं तो वोट नहीं, तहसीलदार को दिया ज्ञापन
ग्राम पंचायत अमावली में चुनाव का बहिष्कार
ग्राम पंचायत अमावली में चुनाव का बहिष्कार

दतिया।जिले की इंदरगढ़ तहसील के गांव अमावली के ग्रामीणों ने सड़क बिजली समस्या को लेकर ग्राम पंचायत चुनाव में बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सोमवार को आदा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने इंदरगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचकर, नायव तहसीलदार को ज्ञापन देकर बिजली सड़क की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का कहना है,की सालों से हमारे यहां गांव का मैन रास्ता कच्चा पड़ा हुआ है। साथ ही गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर भी नहीं है। जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी एवं बरसात में अंधेरे में रहना पड़ता है। बच्चे बरसात के मौसम में कीचड़ से निकलते हैं कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों शिकायत भी की,पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई।साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस बार सभी ग्राम वासियों ने मिलकर निर्णय लिया है। जब तक हमारे गांव में विद्युत ट्रांसफर एवं सड़क निर्माण कार्य शुरू नही होता। तो हम चुनाव में वोट नहीं और सारे ग्राम वासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com