अपना दल यस सदस्यता अभियान के साथ बूथ का हुआ गठन

अपना दल यस सदस्यता अभियान के साथ बूथ का हुआ गठन
अपना दल यस सदस्यता अभियान के साथ बूथ का हुआ गठन
1 min read

अपना दल यस सदस्यता अभियान के साथ बूथ का हुआ गठन

शनिवार को अपना दल एस की हुई बैठक में पिंडरा विधानसभा के खटौरा गांव में मिशन 2022 के मद्देनजर बन बूथ टेन यूथ का खाका तैयार करने का फैसला किया गया ।

अपना दल एस विधि मंच जिलाध्यक्ष व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चंदेश्वर नारायण सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में अपना दल पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ॰ सुनील पटेल ने कहा कि विधान सभा चुनाव बिल्कुल करीब है इसकी तैयारी में हम सभी को अभी से जुट जाना है बूथ स्तर तक की कमेटियों का गठन जरूरी है चुनाव जीतने के लिए बूथ जितना आवश्यक है। जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ॰ हीरा हीरा लाल पटेल ने कहा कि जब तक बूथ स्तर पर हम मजबूत नहीं होंगे, चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र मंच जय सिंह पटेल ने कहा कि हर जिले में संगठन की समीक्षा का कार्य चल रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सांगठनिक कमियों को सुधार करना है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजमणि गौड़ ने किया व संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल पटेल ने किया।

कार्यक्रम में जिला महासचिव श्यामबली पटेल, किसान मंच जिलाध्यक्ष शिरोमणि, अनुसूचित मंच विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार राव, व्यापार मंच विधानसभा अध्यक्ष रमेश पटेल, व नामित बूथ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , ग्राम प्रधान बेलवा अनिल पटेल उपस्थित रहे। सदस्यता हेमराज राजभर ,सोनू भारती, नागेंद्र कुमार, संत प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह, राकेश मिश्रा आदि सहित 15 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com