
राहुल सिंह की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चौक बाजार बरुआसागर में पंजाब सरकार का फूंका पुतला और जमकर की नारेबाजी और अपना गुस्सा जाहिर किया और समस्त कार्यकर्ताओं का कहना है पंजाब सरकार को माफी मांगना ही पड़ेगा समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे भाजापा के युवा रुपेश नायक के नेतृत्व और नगर के अध्यक्ष अनुभव चौबे उर्फ राजा भैया की अगुवाई मैं कार्यकर्ता एकत्रित हुए मौके पर रुपेश नायक अनुभव चौबे राहुल वर्मा देवेंद्र बाजपेई अनिल जैन उर्फ चुन सत्येंद्र सेन धनवीर पंजाबी भूरे रिशु सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे|