दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा

दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा
दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा
1 min read

दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा

रिपोर्टर सुनील पटवा

निवास पर उपस्थित आम कार्यकर्ताओं से की मुलाकात| दतिया महोत्सव कार्यक्रम के पदाधिकारियों की ली बैठक, बडोनी मंडल मैं आयोजित भागवत कथा में हुए शामिल, भाजपा ग्रामीण मंडल के ग्रामों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात साथ ही भाजपा कार्यालय पहुंचे जहा पर हो रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण|

राजघाट कॉलोनी निवास पर तीन दिवसीय दतिया महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

बैठक में समितियों के सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी।

5 से 7 नबंवर तक चलेगा तीन दिवसीय दतिया महोत्सव।

5 नवंबर को कवि कुमार विश्वास, 6 नवंबर जुबिन नोटियाल व 7 नवंबर को मैथली ठाकुर कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति।

जबकि कवि और डांस की प्रस्तुतियां प्रतिदिन होंगी।

दतिया महोत्सव में कार्यक्रम के संरक्षक प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे।

दूसरे व तीसरे दिन भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा व डॉ सुकर्ण मिश्रा मौजूद रहेंगे।

इस मौके पर विपिन गोस्वामी अशफाक हुसैन राजेश मोर सुमित रावत कपिल मुड़िया मनिंदर सिंह अतुल भूरे चौधरी रघुवीर कुशवाह सनत पुजारी राहत जेदी जौली शुक्ला अंकित शर्मा रिंकू बुंदेला राहुल पुरोहित शिवा राजा बड़े राजा धर्मेंद कुशवाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा और युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com