
रिपोर्टर मनोज कुमार
घटना नेशनल 27 हाईवे पूछ की है l जहां हाईवे से पूछ की ओर आने वाली सेरसा मोड़, हाईवे क्रॉसिंग पर, ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई l जानकारी के अनुसार युवक का नाम ग्याप्रसाद कुशवाहा पुत्र ठाकुरदास कुशवाहा से सेरसा निवासी बताया जा रहा है l जो कि एक महिला के साथ कानपुर की ओर से पूछ आ रहा था l जैसे ही वह हाईवे क्रॉसिंग पर पहुंचा कि झांसी से कानपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा कर गिर गया l गिरते ही उक्त बाइक सवार के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया l जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई l
राहगीरों की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ पहुंचा दिया है l
आपको बताते चलें साथी महिला घटना में सुरक्षित बच गई है l जिसका रो रो कर बुरा हाल है l