पुलिस की बड़ी कारवाई,अलग अलग शहरों से चुराते थे बाइक

जिगना पुलिस ने चोरों के कब्जे से चंद दिनों में कुल 17 मोटरसाइकिल की बरामद
 पुलिस की बड़ी कारवाई,अलग अलग शहरों से चुराते थे बाइक
पुलिस की बड़ी कारवाई,अलग अलग शहरों से चुराते थे बाइक

दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन में जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों से 4 लाख 50 हजार की कीमत की 9 मोटरसाइकल बरामद की है। जिगना पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। जिगना पुलिस ने एक गैंग से चोरी की 9 बाइकें जब्त की है। 9 बाइक में से 1 बाइक सिविल लाइन थाना दतिया, 3 बाइक कोतवाली दतिया , 4 बाइक दिनारा थाना शिवपुरी , 1 बाइक डबरा थाना ग्वालियर से चुराई गई हैं। जिगना थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले आरोपी नरेंद्र उर्फ नारू परिहार पुत्र महेंद्र परिहार उम्र 20 साल नि. ग्राम उद्गावां और दूसरा रोहित परिहार पुत्र मानसिंह परिहार उम्र 22 साल नि. ग्राम उद्गावां को मूखबिर की सूचना पर सिकन्दर अलगी तिराह से गिरफ्तार किया।

वही जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बड़ी कारवाई की गई है। उल्लेखनीय है विगत दिनों जिगना थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई 8 बाइक बरामद की हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बाइक चोरी करने वाले साथीयों के नाम बताएं। गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इसी कड़ी में जिगना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिकन्दर अलगी तिराह पर बाइक चोरों को देखा गया तत्काल पुलिस फोर्स को लेकर घेराबंदी कर चोरों को धर दबोचा, आरोपी को हिरासत लिया और पूछताछ करने पर अन्य शहरों से बाइक चोरी करना कबूला।

पुलिस ने चोरी की गई 9 बाइक बरामद की है। चोरी की गई बाइको की कीमत तकरीबन 4 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। वही जिगना पुलिस ने चोरों के कब्जे से चंद दिनों में कुल 17 मोटरसाइकिल बरामद की। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा , सउनि हरिमोहन यादव , प्र. आर. नरेश छावई , प्र. आर. ब्रजेन्द्र सिंह राजावत, प्र. विनोद सेंगर, आर. राजीव दुबे, आर. दीपेश अमर, आर. शोभाराम धाकड़ , आर. धर्मेन्द्र यादव , आर. ब्रजेश खरते, आर. गिर्राज प्रजापति, आर. हेमराज शिवहरे, आर. सुरेंद्र गौतम की अहम भूमिका रही।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com