भाण्डेर पुलिस ने किया 24 घण्टे में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक रामबाबू शर्मा
भाण्डेर पुलिस ने किया 24 घण्टे में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
भाण्डेर पुलिस ने किया 24 घण्टे में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

दतिया। भांडेर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना भाण्डेर पर दिनांक 27/04/22 को फरियादिया ( नाबालिग ) द्वारा अपने मम्मी पापा और ताऊ के साथ आकर रिपोर्ट कराई कि पीडिता नाबालिग अपने घर से साबुन लेने पास की किराना दुकान पर जा रही थी तभी रास्ते में आरोपी द्वारा पीडिता को अपने घर में खीच घर के अंदर ले जाकर पीडिता नाबालिग के साथ बिना मर्जी के गलत काम किया तथा पीडिता को 6-7 घण्टे कमरे में बंद रखा। जिसे परिजनों के द्वारा तलाश कर थाना लाने पर आरोपी के विरुध्द अप.क्र . 124/2022 धारा 342,376(2)एन,506 ताहि , 5/6 पोस्को एक्ट का कायम किया।

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुरूप त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही के क्रम में थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक रामबाबू शर्मा द्वारा थाना फोर्स के साथ मिलकर आरोपी की शरगर्मी से तलाश करने पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी बस स्टेण्ड भाण्डेर से कहीं बाहर भागने की फिराक में है कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा द्वारा फोर्स के साथ मिलकर प्रकरण के आरोपी संजीव अहिरवार पुत्र घनश्याम अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र . 01 सिकंदरपुर भाण्डेर को 24 घण्टे के अंदर बस स्टेण्ड भाण्डेर से गिरफ्तार किया। जिसे जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक रामबाबू शर्मा , उनि. हेमा गोतम, प्रआर उदयसिंह यादव, आर. कमलकिशोर, आर. दिलीपसिंह, आर बृजेश जाटव, महिला आर. ज्योति कौर, महिला आर. नीतूराजा, आर. चालक दिनेश पावन की सराहनीय भूमिका रही है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com