खेलो बनारस प्रतियोगिता के समय संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा युवाओ में गंगा महोत्सव का गंगा प्रहरी ने मचाया धूम

खेलो बनारस प्रतियोगिता के समय संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा युवाओ में गंगा महोत्सव का गंगा प्रहरी ने मचाया धूम
खेलो बनारस प्रतियोगिता के समय संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा युवाओ में गंगा महोत्सव का गंगा प्रहरी ने मचाया धूम
1 min read

खेलो बनारस प्रतियोगिता के समय संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा युवाओ में गंगा महोत्सव का गंगा प्रहरी ने मचाया धूम

वाराणसी से नागेश्वर सिंह की खास रिपोर्ट

खेलो बनारस के जिला स्तरीय फाइनल प्रतियोगिता संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा में मुख्य अतिथि कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल जी के उपस्थिति में गंगा महोत्सव का आगाज गंगा प्रहरी द्वारा 8 ब्लॉक के अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण गंगा स्वच्छता डॉल्फिन संरक्षण जागरूकता का महत्व बताया गया जागरूक किया गया लोगों ने नमामि गंगे के कार्यों की सराहना भी की जिला गंगा समिति जिला पर्यावरण समिति जिला वन अधिकारी जिला अधिकारी के दिशा निर्देश पर समस्त गंगा ग्रामों से लेकर गांव शहरों कस्बों तक गंगा महोत्सव को पहुंचाया जा रहा है जन-जन को इस महोत्सव में सहभागिता कराने के साथ जागरूकता सुनिश्चित किया जा रहा है |

बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि गंगा स्वच्छता बहुत पुनीत कार्य गंगा महोत्सव सभी की सहभागिता होना चाहिए यह एक जन आंदोलन के रूप में तभी होगा जब हम अपने आप को गंगा प्रहरी समझने लगे और मिशन सफल भी होगा ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com