शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनाँक 23.11.2021 को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झाँसी के निर्देशन में श्री शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, श्री राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 झाँसी व पुलिस थाना सदर बाजार की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत डेरा मथुरापुरा, भगवंतपुरा, भट्टागांव में व श्री आनन्द कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 (अति.चार्ज क्षेत्र-3) व पुलिस थाना मऊरानीपुर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत डेरा शिमला में एवं श्री प्रेमनारायण निरंजन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 (अति.चार्ज क्षेत्र-5), श्री अजय कुमार गौड़ आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झाँसी, प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक श्री अंकुर गुप्ता एवं पुलिस थाना बरुआसागर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत डेरा इटौरा में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान उक्त स्थलों से 360 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 10400 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए थाना सदर बाजार, मऊरानीपुर व बरुआसागर में आबकारी अधिनियम सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 07 अभियोग पंजीकृत कराये गए।