पूछ में धूमधाम से विंध्यवासिनी माता मंदिर की वर्षगांठ मनाई गई

विंध्यवासिनी माता मंदिर
विंध्यवासिनी माता मंदिर

आपको बता दें पूंछ के तालाब मोहल्ला स्थित विंध्यवासिनी माता मंदिर की स्थापना 30 नवंबर 2020 को परशुराम लक्ष्यकार के विशेष सहयोग तथा लक्षकार समाज द्वारा करवाई गई थी l

मंदिर में माता विंध्यवासिनी की प्रतिमा विराजमान है जहां आज समस्त लक्षकार समाज तथा कस्बा वासियों द्वारा मंदिर की वर्षगांठ मनाई गई l जिस में उपस्थित श्रद्धालू बैंड बाजों पर थिरकते नजर आए वही माता विंध्यवासिनी की प्रतिमा को मनोहारी ढंग से सजाया गया आरती के उपरांत जगराते का भी आयोजन के बाद प्रसाद वितरित किया गया l

जहां इस अवसर पर परशुराम लक्षकार, मुन्नी देवी मोहनलाल लक्षकार, मुन्ना, प्रहलाद, नंदकिशोर, प्रभु दयाल, संतोष ,राजू ,मनोज, नीरज ,रिया, निकिता, कार्तिक ,सहित कस्बा वासी मौजूद रहे l

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com