हिंदू जागरण मंच की अमृत महोत्सव शौर्य यात्रा दो मार्च से

यात्रा 2 मार्च को सुबह 9 बजे बघ्घीखाना से प्रारम्भ होगी
हिंदू जागरण मंच की अमृत महोत्सव शौर्य यात्रा दो मार्च से
हिंदू जागरण मंच की अमृत महोत्सव शौर्य यात्रा दो मार्च से

दतिया। हिन्दू जागरण मंच जिला इकाई द्वारा अमृत महोत्सव शौर्य यात्रा निकाली जा रही है यह यात्रा 2 मार्च को सुबह 9 बजे बघ्घीखाना से प्रारम्भ होगी।यात्रा जिले में आजादी की लड़ाई में सम्मिलित हुए वीर बलिदानी युवकों व युवतियों द्वारा दिए गए योगदान के परिपेक्ष्य में निकाली जा रही है।यह जानकारी आज सर्किट हाउस पर प्रेसवार्ता में हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रवि शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि शौर्य यात्रा का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव में किया जा रहा है।यात्रा का समापन 4 मार्च को शाम 7 वजे बघ्घीखाना पर होगा। दो मार्च को यात्रा सुबह 9 बजे से शुरू होगी व सुबह 10 बजे उनाव पहुंचेगी इसी दिन सरसई,दुरसड़ा, एवँ शाम को पण्डोखर पहुंचेगी।यात्रा 20 थाना क्षेत्रो में जाएगी।इस अवसर पर उदय परमार जिला महामंत्री, कदम सिंह जादौन बेटी बचाओ प्रमुख,भास्कर गोरे जिला उपाध्यक्ष, अंकित समाधिया जिला प्रचार प्रमुख,नीरज शर्मा जिला मंत्री,प्रशांत सेन जिला संयोजक युवा वाहिनी भी रहे मौजूद।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com