दतिया /मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रधान की गई 108 संजीवनी, जननी का जिले भर में अब जय अम्बे इमरजेंसी सेवा 108 संजीवनी और जननी की सुविधा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी सहूलियत के अनुसार ऐप में नजदीकी हॉस्पिटल देखकर कैब की तरह बुक कर सकेंगे मीडिया से चर्चा के दौरान संजीवनी 108 दतिया जिला प्रभारी मयंक जैन ने चर्चा के दौरान बताया 108 एंबुलेंस कैब की तरह आप के दतिया जिले में कार्य करेगी अब आप उसको कैब की तरह ऐप पर बुक कर सकते हैं इतना ही नहीं उन्होंने कहा अपनी मर्जी से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जा सकते हैं जो भी भुगतान ऐप के माध्यम से होगा, इतना ही नहीं उन्होंने कहा यह दतिया वासियों के लिए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाई गई एक योजना है जिससे हर व्यक्ति लाभान्वित होगा 24 घंटे सातों दिन आई परेशानी में आपके साथ खड़ी मिलेगी इतना ही नहीं जिला प्रभारी ने बताया संजीवनी 108 में हमारा स्टाफ इमरजेंसी टेक्निशियन एवं पायलट रहेगा जिसके द्वारा आप को प्राथमिक उपचार भी दिया जाएगा साथ ही यह भी कहा हमारे जननी एंबुलेंस में के द्वारा महिला एवं नवजात शिशु को भी लाने —लेजाने की सुविधा उपलब्ध है।