
रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा
मऊरानीपुर । क्षेत्र के किसानों का खेती का सीजन तथा विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। फिर भी सुबह शाम के अलावा दिन में कई घंटे बिजली गायब रहने से किसानों की खेती का काम पिछड़ता जा रहा है तथा छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। 33 / 11 विद्युत उपकेंद्र केन्द्र भण्डरा फीडर से दिन भर बिजली की अघोषित कटौती होने से किसान गेहूं की फसल बोने के लिए खेतों का पलेवा नही कर पा रहे है।
साथ ही विद्यार्थियों की चल रही अदवार्षिक परीक्षा में परेशानी उठानी पड़ रही है। रात्रि तीन बजे प्रतिदिन विद्युत गायब हो ने से ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित होने लगे है। वही दिन में बगैर रोस्टर के बंद की जा रही बिजली से उपभोक्ताओं ने अधोषित कटौती को बंद करने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है।