दतिया। धीरपुरा थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम नयागांव मैं बटाई पर दी गई सर्वे नंबर 441, 442 की जमीन की फसल का बंटवारा होने के बाद भी जबरन दबंग सोंजिया किसानों की फसल छुड़ाकर ले गए। जब उक्त घटना की शिकायत धीरपुरा थाना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने फरियादियों की सुनवाई नही कर चलता कर दिया। सुनवाई नही होने पर प्रार्थी गणों किशन कुशवाह, गणेश कुशवाह ने अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी गणों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि प्रार्थी गण किशन कुशवाहा, गणेश कुशवाहा की स्वामित्व आधिपत्य भूमि सर्वे नंबर 441,442 नयागांव मौजा में स्थित है। जहां प्रार्थी गणों द्वारा उक्त भूमि को चंद्रपाल सिंह ठाकुर एवं देवेंद्र सिंह ठाकुर पुत्र नेपाल सिंह ठाकुर निवासी ग्राम नयागांव को बटाई पर दी गई। उक्त भूमि से फसल के कटने के बाद चंद्रपाल एवं देवेंद्र ठाकुर को गांव की पंचायत में जोताई, बोवनी,बीज खाद मजदूरी एवं जुताई का लाभ प्रार्थियो गणो द्वारा मोहन कुशवाहा, बबलू कुशवाहा समक्ष ₹2,12000 अदा किए गए थे।
उसके बावजूद भी उक्त भूमि पर खड़ी फसल का बटवारा होने के बाद चंद्रपाल व देवेंद्र ठाकुर की नीयत खराब होने पर दिनांक 2 अप्रैल को प्रार्थी गणों का सोंजिया घनश्याम कटी फसल चंदन सिंह के ट्रैक्टर से नयागांव से दतिया ला रहा था, तभी चंद्रपाल व देवेंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जबरन ट्रैक्टर में रखी फसल छुड़ाकर ले गए और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी एवं झूठे केस फंसाने की धमकी देकर चले गए।
इस संबंध में जब प्रार्थी गणों द्वारा धीरपुरा थाना पुलिस में शिकायत की गई तो उनकी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं कर चलता कर दिया गया।।जिससे व्यथित होकर प्रार्थी गणों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आवेदन के माध्यम से आरोपी गणों के बाद कार्रवाई की मांग की है।