नशा नाश की जड़ है ना करो ना करने दो- संजय रावत
आज नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत रावतपुरा कॉलेज पर स्कूल शिक्षा विभाग दतिया द्वारा चल रही है राज्य स्तरीय बालिका सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता मै प्रदेश के आए हुए सभी खिलाड़ी एवं पदाधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ संजय रावत युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक दतिया ने दिलाई जिसमें जबलपुर भोपाल इंदौर नर्मदा पुरम ग्वालियर उज्जैन आदि के खिलाड़ियों ने नशामुक्ति की शपथ ली इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग सुरजीत सिंह अहिरवार एवं मुकेश श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे