पण्डोखर से छिरौना जाते वक्त जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

पण्डोखर से छिरौना जाते वक्त जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
पण्डोखर से छिरौना जाते वक्त जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
1 min read

पण्डोखर से छिरौना जाते वक्त जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

रिपोर्टर: पंकज रावत

झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से 7 महिलाओं व 4 बच्चों समेत कुल 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल भी होने की खबर है।

शुक्रवार को दोपहर के समय पंडोखर से चिरगांव की ओर छिरौना एक ट्रैक्टर ट्राली आ रहा था। इसमें 30-32 सवारियां बैठी थी।

चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत अचानक जानवर के सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गया । इसमें बैठी सवारियों में से 07 महिलाओं तथा 04 बच्चों सहित कुल 11 लोगो की मौके पर मौत हो गयी। जबकि लगभग 06 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कालेज भेजा गया है ।

पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात सुचारू रुप से चल रहा है । कानून व्यवस्था सामान्य है ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com