News
अहमदाबाद की आरती बेन ने दतिया कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई
दतिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में गुजरात के अहमदाबाद निबासी आरती बेन मदद की गुहार लगाने पहुंची। आरती ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि उसको ग्राम रिछारी निबासी विशाल आहिरवार शादी करके अपने गांव लाया यहां उसने चार साल रखा उसके दो बच्चे भी हुए लेकिन अब विशाल अपने परिवार के दबाव में आकर आरती को छोड़ दिया है।
बकौल आरती विशाल के द्वारा उसे कभी अहमदाबाद कभी अपने गांव रखा जा रहा लेकिन एक पत्नी का दर्जा नही दिया जा रहा है साथ ही चार माह से उसे व उसके बच्चे को लावारिश छोड़ दिया है। एक बच्ची खत्म भी हो चुकी है।महिला आरती बेन ने कलेक्टर से पति विशाल उसके परिजनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।