सनकुआ सिंध नदी में मंगलवार दोपहर नहाने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने डूबे हुए शव को निकाला
सनकुआ सिंध नदी में मंगलवार दोपहर नहाने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
सनकुआ सिंध नदी में मंगलवार दोपहर नहाने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

दतिया / दतिया जिले की सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित सनकुआ सिंध नदी में मंगलवार दोपहर नहाने गए। एक युवक की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत एनडीआरएफ (NDRF) और गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद। शव को 48 घंटे बाद गुरुवार सुबह पानी से बाहर निकाला गया। मृतक का नाम रंजीत यादव (19) निवासी फिरोजाबाद (उ.प्र.) है। मृतक रेत कम्पनी की गाड़ी के ड्राइवर के साथ फिरोजाबाद से नदी से रेत लेने आया था। घटना डीपार थाना क्षेत्र की है।

जब मीडिया की टीम ने डीपार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता से बात की तब उन्होंने ने बताया कि रंजीत रेत कंपनी की गाड़ी के ड्राइवर के साथ फैजाबाद से यहां आया था। सिंध नदी रेत घाट पर ड्राइवर के साथ नहाने चला गया। गहरे पानी में जाने के बाद नदी में डूब गया। वहां मौजूद एक दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया किन्तु बचा नहीं सका। इसके बाद वहां शोर मच गया और आसपास गांव के लोग घटनास्थल पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँची।

गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को गुरुवार को डूबे हुए स्थान से लगभग 200 मीटर आगे खोज निकाला। युवक के परिजनों को भी सूचना दी गई थी। वह भी मौके पर पहुंच गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com