चलती मारूति वैन में अचानक लगी आग बाल-बाल बचा चालक

दुकानदारों की मदद से पानी डालकर बुझाया
चलती मारूति वैन में अचानक लगी आग बाल-बाल बचा चालक
चलती मारूति वैन में अचानक लगी आग बाल-बाल बचा चालक

दतिया। बस स्टैण्ड के पास उनाव रोड़ पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लगने का शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा हैं। कार चालक जैसे ही बस स्टैण्ड उनाव रोड़ के पास पहुंचा तो गाड़ी में अचानक धुआं उठा तो जिसे देख चालक तुरंत गाड़ी से बाहर निकला और चालक और राहगीरों ने आग पर पानी डालकर बुझाया।

जानकारी के मुताबिक उनाव रोड स्टेडियम के पास चलती हुई मारुति बेन गैस सिलेंडर से चलने वाली कार क्रमांक एमपी 07 बी ए 7085 में लगी आग दुकानदारों की मदद से पानी डालकर बुझाया हो सकता था बड़ा हादसा टला ।बताया जाता है कि आग जिस कार में लगी वह ग्राम इकारा निबासी ग्रामीण की है जो कि वर्तमान में गंजी के हनुमान के पास रहता है और अपने घर गंजी के हनुमान के पास जा रहा था तभी आग लग गई।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com