एक राष्ट्र: एक कार्ड के बारे में आपको क्या पता है?  

एक राष्ट्र: एक कार्ड के बारे में आपको क्या पता है?

Ashish Urmaliya || The CEO Magazine

4 मार्च 2019 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद शहर से वन नेशन वन कार्ड योजना की शुरुआत की थी। इस कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का नाम दिए गया है।

खासियत ये है कि, इस कार्ड का इस्तेमाल आप देश के किसी भी कौने में कर पाएंगे। इस कार्ड को लाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों की यात्रा संबंधी भुगतान की परेशानियों को कम करना है।

इस कार्ड से आप एटीएम से पैसे तो निकाल ही सकते हैं. इसके अलावा, जैसा कि हम सभी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में छुट्टे की किल्लत से जूझते हैं, बस, मेट्रो, ट्रैन  का  किराया  हो, टोल टैक्स हो रिटेल खरीददारी या फिर पार्किंग  शुल्क हो अधिकतर समय हमारे पास चुकाने के लिए पर्याप्त नगद नहीं होते। ऐसे में यह कार्ड हमारी बहुत सहायता करेगा। क्योंकि अब इसके जरिये हम कहीं भी और कभी भी उचित भुगतान कर पाएंगे।

हालांकि अभी पूरे देश में इसकी आधारिक संरचना नहीं हो पाई है लेकिन जल्द ही होने की संभावना है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार देश के सभी टोल नाकों पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। और स्मार्ट सिटीज में रहने वाले लोग इस कार्ड का इस्तेमाल कहीं भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

दुनिया के कुछ विकसित देश जैसे- अमेरिका, जापान, दुबई  इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

और सबसे बढ़िया बात, इस नए एनसीएमसी कार्ड को देश में ही डेवेलप किया गया है। इससे पहले हम यह तकनीक विदेश से आयात करते थे चूंकि यह प्रणाली अलग-अलग देशों के अलग-अलग लोगों द्वारा तैयार की जाती थी, इसलिए उस समय यह कार्ड एक ही शहर के लिए अपनी सुविधा दे पाता था।

उम्मीद है आने वाले समय में यह कार्ड  भारत को पूर्णरूपेण डिजिटल बनाने में काफी कारगर साबित होगा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com